आरा, जुलाई 22 -- सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे से थाना क्षेत्र के पेऊर गांव के समीप शराब लदी एक मोटरसाइकिल जब्त की है। हालांकि धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार पुलिस गश्ती दल ने संदिग्ध बाइक सवार का जब पीछा किया, तो वह भागने लगा। इसके बाद मोटरसाइकिल खड़ी कर धंधेबाज भाग निकला। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित धंधेबाज मौके से भाग निकला। हालांकि एक मोटरसाइकिल पर लदी 25 लीटर महुआ शराब जब्त कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...