औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- अंबा थाना पुलिस ने महुआ चुलाई देशी शराब लदी एक बाइक जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार गौड़ ने शुक्रवार की रात संडा-बालूगंज पथ स्थित महावीरगंज मोड़ के समीप की। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान डुमरी टोले टिकरी गांव निवासी प्रमोद पासवान के रूप में हुई है। पुलिस की भनक लगते धंधेबाज शराब लदी बाइक छोड़कर भागने लगा, लेकिन जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। बाइक पर बंधे ट्यूब में 70 लीटर महुआ चुलाई देशी शराब बरामद की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष सुमित सुमन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...