गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- सिधवलिया। महम्मदपुर उत्पाद थाने की टीम ने बुधवार को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव स्थित सारण तटबंध के पास छापेमारी कर एक बाइक पर लदी 8.280 लीटर शराब बरामद की और मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव निवासी फूलचंदर कुमार और उपेंद्र राय के रूप में की गई है। उत्पाद पुलिस ने बरामद शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर थाने लाया। उत्पाद पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी अवैध रूप से शराब की बिक्री और तस्करी में संलिप्त थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...