मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पुल के समीप रेवा रोड एनएच-722 पर शनिवार की सुबह करीब नौ बजे शराब लदी बाइक ने बच्चे को ठोकर मार दी। इसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। इस दौरान सड़क पर शराब की बोतलें गिर गईं। स्थानीय लोगों ने पकड़ी निवासी राजेश चौधरी के पुत्र जख्मी विकास कुमार (11) को अस्पताल में भर्ती कराया। विकास सड़क पार कर रहा था। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं शराब की टूटी बोतलें जब्त कर ली। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि जब्त बाइक के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। जख्मी बालक के परिजनों द्वारा आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...