औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- अंबा पुलिस ने नवीनगर रोड स्थित इंडियन बैंक के पास छापेमारी कर दो बाइक से 290 लीटर देसी शराब बरामद की है। कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के दधपा बिगहा निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम ने स्थल की घेराबंदी की। इस दौरान शराब से लदी दो बाइक पकड़ी गईं। एक बाइक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि दोनों बाइकों से 10-10 लीटर क्षमता वाले कुल 29 पॉलिथीन बरामद किए गए हैं। वाहन जब्त कर लिए गए हैं और गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...