पूर्णिया, अगस्त 18 -- केनगर, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना के पर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि नया टोला सोनगढ़ा डेहरी गांव में धोनाई हेम्ब्रम का पुत्र पोलुस हेम्ब्रम के घर में शराब छुपा कर रखी थी। गश्ती दल में शामिल पुअनि उपेन्द्र कुमार, अजीत चौधरी, रूपाली कुमारी, गश्ती पदाधिकारी सअनि धर्मदेव साह उसके घर पर पहुंचे तो वह भागने लगा। उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। घर की तलाशी में दो बोरे में विभिन्न ब्रांड के 29.250 लीटर विदेशी शराब मिली जिसमें 21 लीटर बीयर था। आवश्यक कार्रवाई बाद गिरफ्तार पोलुस हेम्ब्रम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...