मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- कांटी। नगर परिषद अंतर्गत कांटी चौक से सोमवार देर रात शराब लदी कार को जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया। पश्चिमी एसडीपीओ सुचित्रा कुमारी ने बताया कि सूचना के आधार पर नरसंडा सरमसपुर निवासी अंकित कुमार व प्रकाश कुमार को शराब लदी कार समेत गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की मात्रा 38 लीटर बताई गई है। पूछताछ के बाद दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...