जौनपुर, नवम्बर 10 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे के गौराबादशाहपुर बाईपास पर लिलहा नहर पुलिया पर रविवार को देर रात शराब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद जुटे आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को किसी तरह बाहर निकाला। चालक मामूली रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार सीएचसी चोरसंड में कराया गया। सोमवार को पूर्वान्ह दस बजे ट्रक को हटाया गया। तब तक एक लेन पर यातायात बाधित रहा। पुलिस के अनुसार देवरिया से करीब 10 लाख मूल्य की शराब भरी पेटी लेकर ट्रक चालक चाकेडीह थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ निवासी सुजीत कुमार भदोही के लिए निकला था। रात बारह बजे करीब गौराबादशाहपुर बाईपास पर लिलहा नहर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पुलिया से टकराकर पलट गया। जिसमें लगभग डेढ़ लाख मूल्य के शराब की बोतल नष्ट हो गई। सूचना मिलते ही रात में ही एसओ...