बरेली, जुलाई 9 -- हाफिजगंज। हाफिजगंज के गांव सुनोर निवासी राजवीर सिंह ने थाने पर भी तहरीर में कहा है कि उनका पुत्र सुभाष 19 वर्ष 6 जुलाई को शाम घर पर आ रहा था रास्ते में गांव के तीन लोग मिले जिन्होंने उसे बातों में लगाकर उसे शराब में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत खराब हुई व मुंह से झाग निकलने लगा तो आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी लेकर गये। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पिता ने थाने पर तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...