बगहा, जून 21 -- बगहा, हमारे संवाददाता। बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब बेचने व पीने वालो की संख्या में कमी होती नहीं दिख रही है। शनिवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद राजीव कुमार द्विवेदी के कोर्ट ने शराब के मामले में एक अभियुक्त को पांच साल कारावास की सजा सुनायी है। अधिनियम के तहत यह पहला फैसला बगहा का है। एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। विशेष लोक अभियोजक मद्य निषेध अनवर हुसैन अंसारी ने बताया कि धनहा कांड संख्या 237/20 में सुनवाई करते हुए उत्पाद की विशेष कोर्ट ने 600 एमएल देशी शराब के साथ पकड़े गये अभियुक्त जसपाल पटेल को पांच साल करावास की सजा सुनायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...