कटिहार, अगस्त 1 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन पुलिस ने एक पियक्कड़ सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार न्यायालय भेजा। थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की गस्ती के दौरान कुजीबाना घाट के पास शक के आधार पर बाइक की जांच करने पर 14 लीटर देशी बरामद होने पर हिरासत में ले कर पुछताछ किया। देशी शराब के साथ बाइक और एक मोबाइल जप्त किया गया है। वहीं सुधानी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा था। मादक पदार्थ का सेवन करने पर उसे गिरफ्तार कर ब्रेथईनलाइजर मशीन से जांच करने पर शराब के नशे की पुष्टि होने पर विधि संगत कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा की शराब मामले में जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहीं से भी गुप्ता सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। हर हाल में सभी लोगों को शराब बंदी कानून का ...