मुजफ्फरपुर, मार्च 4 -- मुजफ्फरपुर‌। सदर थाने की पुलिस और एनसीबी की संयुक्त टीम के द्वारा एक ट्रक पर लोड शराब व गांजा जब्ती मामले में आरोपित मो. तौसीर को दोषी पाते हुए छह साल कैद और एक लाख जुर्माना की सजा सुनाई गई है। जुर्माना नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त कैद होगी। मो. तौसीर वैशाली के बेलसर थाना के मौजा पकड़ी गांव का निवासी है। मामले में विशेष लोक अभियोजक डॉ. दिनेश कुमार ने अभियोजन साक्ष्य पेश किया। दो साल पूर्व सदर थाना के दिघरा स्थित एक ट्रांसपोर्ट के समीप एनसीबी और सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को जब्त किया था, जिसमें शराब और गांजा बरामद की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...