हाजीपुर, जून 26 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू . थाने की पुलिस ने बाजितपुर में छापेमारी कर 13 लीटर 425 ग्राम बीयर एवं अंग्रेजी शराब को जप्त किया था। उक्त मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी व शराब कारोबारी मनोज कुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मालूम को कि मनोज साह की सहदेई बाजार में कपड़े की दुकान है और घर पर भी कपड़ा का कारोबार कर रहा है। कपड़े की आड़ में शराब और बीयर भी चोरी छिपे बेच रहा था। इसको सहदेई थाने की पुलिस ने 15 जून को उसके घर से 9 पीस बियर और 375 एमएल का 7 पीस अंग्रेजी शराब जप्त किया था। जिसको लेकर कांड संख्या 209/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...