बेगुसराय, मार्च 17 -- बेगूसराय। रतनपुर थाना पुलिस ने विदेशी शराब मामले में मो. नौशाद उर्फ मो.चांद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपित मियांचक चट्टी रोड निवासी मो. अब्दुल मन्नान का 23 वर्षीय पुत्र है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि नौशाद दो फ्रूटी पैक विदेशी शराब लेकर जा रहा था। पुलिस को देखते ही उसने शराब फेंक दी और मौके से फरार हो गया। इस मामले में कांड संख्या 23/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...