औरंगाबाद, अगस्त 24 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब मामले के एक अभियुक्त और एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मो. इमरान अली ने बताया कि थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव से श्रवण कुमार को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। इसी क्रम में सैदपुर नौघड़ा गांव से वारंटी सरोज पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...