बेगुसराय, अगस्त 24 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लोहियानगर थाना के वीर कुंवर सिंह चौक के पास पनहास से 11 अगस्त की शाम अगवा शराब माफिया भोला महतो हत्याकांड में पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में डंडारी थाना के मेहा निवासी ज्ञान शंकर चौधरी का पुत्र अभिनव कुमार उर्फ कमलेश व सिंघौल थाना के महारथपुर गांव निवासी स्व. कृष्ण मुरारी सिंह का पुत्र रिशु कुमार का नाम शामिल है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि खगड़िया एसडीपीओ-वन के नेतृत्व में लोहियानगर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम व पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त को दबोचा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...