गोपालगंज, मई 23 -- फुलवरिया। श्रीपुर पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुख्यात शराब माफिया समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के खरजामा गांव निवासी कुख्यात शराब माफिया विक्की कुमार, कटेया थाना क्षेत्र के मगहिया गांव निवासी शराब कांड के आरोपी किशुन देव चौधरी और रामदास राम, तथा बरौली थाना क्षेत्र के सुकुल मटई गांव निवासी गुड्डू प्रसाद शामिल हैं। विक्की कुमार लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे गुरुवार को श्रीपुर खाप गांव के पास कल्याणपुर सड़क पर 35 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...