बेगुसराय, मई 20 -- वीरपुर, निज संवाददाता। नौला में पिछले दिनों युवक की दिनदहाड़े हत्या के विरोध में भाकपा माले ने मंगलवार को नौला चौक पर प्रतिरोध सभा की। इसमें वक्तताओं ने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था पर रोष प्रकट किया और कथित रूप से शराब माफिया को मिल रहे पुलिस संरक्षण पर चिंता जाहिर की। आरा सांसद और भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सुदामा प्रसाद ने नौला गांव में 20 साल के युवक सुजीत साह की हत्या पर कहा कि यह घटना महज एक हत्या नहीं बल्कि बिहार में पनप रहे अपराध,माफिया और सत्ता गठजोड़ की खतरनाक परिणति है। उन्होंने कहा कि सुजीत की शहादत इस बात की गवाही है कि आज बिहार में जो भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगा उसे या तो धमकाया जाएगा या मार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राज्य अब कानून का नहीं बल्कि माफियाओं और अपराधियों का सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है।...