मुंगेर, जुलाई 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थाना की पुलिस ने शराब माफिया गुलजार पोखर निवासी कटिमन झा को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। कटिमन झा के विरूद्ध सीसीए का प्रस्ताव भी पुलिस द्वारा भेजा गया है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि कटिमन के किराया के मकान से एक माह पूर्व छापेमारी के दौरान कोतवाली थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काफी मात्रा में विदेशी व देशी शराब बरामद किया गया था। छापेमारी की सूचना पर कटिमन फरार होने में कामयाब रहा था। जिसके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी कोतवाली थाना में दर्ज हुआ था। फरार चल रहे शराब माफिया को गुप्त सूचना पर रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...