लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- खमरिया थाना क्षेत्र में बसढ़िया रोड पर स्थित शराब की दुकान के पास से बाइक चोरी हो गई। ग्राम पंचायत ऐरा निवासी देशराज पुत्र गोकरन प्रसाद ने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। तहरीर के अनुसार देशराज बीती शाम करीब 6 बजे वह अपनी काले रंग की सुपर स्लेंडर मोटरसाइकिल नई बस्ती बसढ़िया स्थित देसी शराब भट्टी के निकट खड़ी कर अंदर गया था। कुछ देर बाद वापस लौटने पर मोटरसाइकिल मौके से गायब मिली। देशराज ने बताया कि बाइक की आसपास खोजबीन की। लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद बाइक चोरी की तहरीर खमरिया थाना पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...