बरेली, जुलाई 22 -- पीलीभीत जिले के गुजरानपुर गांव के रहनेवाला था धनपाल सिंह फरीदपुर/भुता, संवाददाता। भुता में शराब भट्टी के पीछे एक अधेड़ का शव मिला। मौके से शराब के पाउच और सल्फास के पैकेट और मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने मोबाइल में मिले फोन नंबर से परिजनों को सूचना देकर शव की शिनाख्त की। भुता में शराब भट्टी के पीछे मंगलवार को एक अधेड़ का शव लोगों ने पड़ा देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लिया। शव के पास से शराब के पाउच व सल्फास के पैकेट बरामद किए गए। कुछ दूरी पर मोबाइल पड़ा था। पुलिस ने बरामद किए के मोबाइल की फोन डायरी से के नंबरों पर फोन किया इसके बाद मृतक का बेटा सोमपाल व उसका भाई राजवीर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने पीलीभीत के बरखेड़ा के ललोर गुजरानपुर गांव के धनपाल सिंह(55) के रूप में शिनाख्त की।...