कटिहार, दिसम्बर 20 -- कटिहार, एक संवाददाता। जिले के कुर्सेला थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब बिक्री के आरोप में एक व्यक्ति सहित नशे की हालत में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में कुल सात अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कुर्सेला थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान एक आरोपी को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया, जबकि छह अन्य व्यक्ति नशे की हालत में पाए गए। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कुर्सेला थाना पुलिस ने बताया कि जिले में नशा मुक्त समाज के निर्माण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने आम लोगों स...