मधुबनी, अप्रैल 27 -- बाबूबरही। भूपट्टी गांव निवासी स्व. संजीव पासवान की विधवा मसोमत लीला देवी को शुक्रवार को पुलिस ने शराब बनाकर बेचने का धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जहां आरोपी ने पुलिस को बताया कि शुगर बीमारी से पांच साल पहले उनके पति गुजर गए। पति के गुजरने पर जब चार बच्चों की परवरिश के लिए वह यह धंधा करने लगी। तब उसे किसी ने नहीं रोका टोका। अब सिर्फ उन्हीं के कामकाज से लोगों को आपत्ति हो रही। लेकिन बड़े पैमाने पर बेचने वाले खुलेआम धंधा चला रहे। यह सब किसी को नहीं दिख रहा। दरअसल, चार साल के बेटे विद्यांशु से तीनों बेटी बड़ी है। बड़ी बेटी करीब 15 साल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...