सीवान, जुलाई 3 -- बड़हरिया। बड़हरिया - तरवारा मुख्यमार्ग के शिवधारी मोड़ पर गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने करवाई करते हुए एक बंद दुकान से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। पुलिस की भनक लगते हुए शराब कारोबारी फरार हो गया। वही पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधवार दोपहर शिवधारी मोड़ पहुंच गई और दुकान को सील कर दिया। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस शराब कारोबारी के करीब भी पहुंच गई है। इधर शराब कारोबारी की पहचान कर कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। इधर आपकारी विभाग के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिवधारी मोड़ पर एक बंद दुकान में छापेमारी की गई थी, जहां से लगभग 58 कार्टन विदेशी शराब को बरामद की गई। शराब कारोबारी की पहचान कर ली गई है। बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इधर दुकान को सील कर दिया गया। ...