बगहा, जून 16 -- नौतन। पुलिस ने शिवराजपुर दियारे से रविवार को छापेमारी कर छब्बीस लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है।वहीं पुलिस को देख धंधेबाज शराब फेंक फरार हो गये। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर शिवराजपुर के दियारा सरेह में रविवार की दोपहर छापेमारी की गई।जहां गंडक नदी पार कर धंधेबाज शराब की खेप लेकर पहुंचे थे। पुलिस को दुर से देख धंधेबाज शराब फेंक फरार हो गये।शराब की मात्रा में एटपीएम गोल्ड 96 पीस जबकि एटपीएम स्पेशल 48 पीस बताया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब जब्त कर पुलिस धंधेबाजों की पहचान करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाजों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए छोपमारी तेज कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...