बेगुसराय, सितम्बर 11 -- नावकोठी। पुलिस ने नावकोठी से वारंटी राम बिलास चौधरी के पुत्र नरेश चौधरी को गिरफ्तार है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि उस पर थाना कांड संख्या 171/20 के तहत मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड अंकित है। उसके घर से पुलिस ने 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की थी। लंबे अंतराल से वह कोर्ट में हाज़िर नहीं हो रहा था। लंबी अवधि से गैर हाज़िर रहने से न्यायालय ने उसके विरूद्ध लाल वारंट जारी किया था। इस गिरफ्तारी में एसआई रंजीत कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...