बक्सर, नवम्बर 17 -- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज-चौंगाई मार्ग के नोनियापुरा गांव के समीप रविवार की सुबह कुल 889 लीटर शराब बरामदगी मामले में पिता-पुत्र सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के बेयान पर दर्ज प्राथमिकी में रेहियां गांव निवासी योगेन्द्र ठाकुर सहित उनके दो पुत्रों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। सनद रहे कि टुड़ीगंज-चौगाईं मुख्य मार्ग पर नोनियापुरा गांव के समीप गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा था, जिसके अंदर से 630 लीटर देसी और 259 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई थी। मौके से पुलिस ने ट्रक के साथ 01 बाइक व 01 मोबाइल भी जब्त किया था। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें किसी की भी संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।...