समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के पुरनाही वार्ड-6 स्थित एक बासबिट्टी में पुलिस ने छापेमारी कर देशी शराब बनाने वाले केंद्र का भंडाफोड़ किया। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में उपकरण, बर्तन, गैस चूल्हा, सिलेंडर सहित करीब 15 लीटर देशी शराब बरामद की गई। छापेमारी के दौरान भाग रहे एक धंधेबाज उमेश सदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी हिया चौधरी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एलटीएफ पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने लगे, जिसमें से एक को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...