बरेली, जुलाई 1 -- अलीगंज। थाना पुलिस ने शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राजित राम ने बताया कि रविवार देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि रोहतापुर के जंगल में एक व्यक्ति कच्ची शराब की फैक्ट्री चला रहा है। उप निरीक्षक अब्दुल कादिर, कांस्टेबल ब्रह्मानंद तथा त्रिवेंद्र कुमार के साथ घेराबंदी कर झाले पर रह रहे काका सिंह को कच्ची शराब बनाते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे प्लास्टिक की कैन में रखी 10 लीटर कच्ची शराब, एक बोतल लहन एवं लोहे का ड्रम सहित कच्ची शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...