लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, संवाददाता वृंदावन कॉलोनी में मोबाइल मैकेनिक के मकान के सामने कुछ युवक शराब पी रहे थे। जिन्हें मना करने पर दबंगों ने मैकेनिक पर हमला कर दिया। डण्डे से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे मैकेनिक का पैर टूट गया। झगड़ा होते देख पति को बचाने का प्रयास कर रही पत्नी की पिटाई कर आरोपित भाग गए। इस मामले में पीजीआई कोतवाली में मैकेनिक की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-पांच निवासी अवनीश चौधरी मोबाइल कारीगर है। पत्नी मीरा के मुताबिक 27 अप्रैल की रात उनके मकान के सामने सावन और आशुतोष शराब पी रहे थे। अवनीश ने दोनों को वहां से हटने के लिए कहा था। इस पर दोनों ने मिल कर हमला कर दिया। उसे फ्रैक्चर हुआ था। मीरा के मुताबिक पति को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद तहरीर दी थी। जिस पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पीड़िता के लगातार प्रयास करने के एक माह...