मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- गांव जमालपुर बांगर में एक शराबी व्यक्ति को उसकी पत्नी ने शराब पीने से रोका तो गुस्साए व्यक्ति ने पत्नी पर फायर झोंक दिया, जिसमें पत्नी बाल बाल बच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गांव जमालपुर बांगर निवासी संदीप उर्फ टिंकू पुत्र चंदर शराब पीने का आदि है। गुरूवार को संदीप शराब पी रहा था, उसकी पत्नी लक्ष्मी व दो पुत्रियों ने रोका तो आरोप है कि संदीप ने पत्नी व पुत्रियों को बुरी तरह से पीटा तथा जान से मारने की नीयत से लक्ष्मी की ओर तमंचे से फायर झोंक दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। लक्ष्मी ने अपने पति संदीप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। देर शाम पुलिस ने रूमालपुरी गेट के निकट से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के कब्जे से तमंचा भी...