बिजनौर, अक्टूबर 22 -- थाना हल्दौर के कस्बा झालू में सोमवार शाम शराब पीने से मना करने पर कुछ युवकों दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों भाइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हैं। सोमवार शाम करीब सात बजे झालू के मोहल्ला मंदिरवाला में मरहूम शरीफ के घर के बराबर में चार युवक बैठकर शराब पी रहे थे। मोहल्ले के ही शरीफ के बेटों दानिश और सादिक ने उन्हें शराब पीने और गाली-गलौज करने से मना किया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और शराब पी रहे युवकों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार गुस्साए युवकों ने पहले सादिक के सिर पर शराब की बोतल मार दी, जिससे उसका सिर फट गया, फिर दानिश की कमर में धारदार हथियार से वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पूरे मोह...