गाज़ियाबाद, मार्च 4 -- मोदीनगर। गांव अमीरपुर गढ़ी में सचिन अपनी पत्नी रिंकी के साथ रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, सचिन शराब पीने का आदी है। आरोप है कि सचिन घर में बैठकर शराब पी रहा था। रिंकी ने मना किया तो इस बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सचिन ने रिंकी को पीट दिया। महिला ने निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सचिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...