फरीदाबाद, जुलाई 23 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित एक बंद मॉल में मंगलवार को शराब पीने के दौरान हुई मारपीट में दोस्तों ने एक युवक की हत्या कर दी। उसकी पहचान सरपंच कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय वीरपाल के रूप में हुई है। सेक्टर-17 थाना की पुलिस हत्या मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरपाल मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित गांव सलेनगर नवदेया का रहने वाला था। वह सेक्टर-20बी स्थित सरपंच कॉलोनी में रहता था। वह मकानों में शिफ्टिंग का काम करता था। बड़े भाई बल्लू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वीरपाल के पड़ोस में लालू, जयपाल और संतोष रहते हैं। सोमवार रात पड़ोसी संतोष की बेटी का जन्मदिन था और उसने पार्टी का आयोजन किया था। उसमें वीरपाल के सहित लालू और जयपाल भी शामिल हुए थे। सभी ने देर रात तक शरा...