किशनगंज, नवम्बर 16 -- किशनगंज। उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात्रि को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। जिसमें कुल 7 लोगों को पकड़ा गया। 5 लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया और 2 लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया। कार्रवाई रामपुर चेक पोस्ट, फरिंगगोला चेक पोस्ट आदि में की गई। कुछ लोग बाइक से शराब पीकर बंगाल से शहर में प्रवेश कर रहे थे। शराब के साथ पकड़े गए 2 लोगों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...