भभुआ, अप्रैल 15 -- (पेज तीन) रामपुर। बेलांव थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम गश्ती के दौरान नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित राहुल कुमार भभुआ का निवासी है। पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया। डाक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की। मद्य अधिनियम निषेध के तहत कार्रवाई रते हुए मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। बाइक से गिरकर पिता-पुत्र हुए घायल भभुआ। सोनहन के पास अनियंत्रित बाइक की पलट जाने से पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के मझोई गांव निवासी शकील मियां और उसका 10 वर्षीय पुत्र इरशाद शामिल हैं। दोनों मिरियां गांव से शादी समारोह में भाग लेकर सोमवार की रात 10:30 बजे अपने घर लौट रहे थे। दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज कि...