गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- - चार के खिलाफ दी शिकायत, रिपोर्ट दर्ज लोनी, संवाददाता। थाना लोनी बार्डर क्षेत्र की पुष्पांजलि विहार कालोनी में घर के सामने खाली प्लाट में शराब पीने का विरोध करने पर चार लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुष्पांजलि विहार कालोनी निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके घर के सामने एक सौ गज का प्लाट खाली पड़ा है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लड़के प्लाट में शराब पीकर हंगामा करते है। विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की। शोर मचने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे परिजन भी चोटिल हो गए। शोर मचने पर चारों भाग गए। उन्होंने बार्डर थाना पुलिस में पड़ोसी निक्की, पारुल समेत दो अन्य ...