औरंगाबाद, अप्रैल 29 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के कोईलवा मोड़ पर शराब का सेवन कर रहे पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मध्य निषेध अभियान के तहत थानाध्यक्ष दानी प्रसाद के नेतृत्व में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रितेश कुमार एवं ओमी कुमारी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर पांच युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार युवकों में इंदल कुमार, कमलदेव विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, पिंटू कुमार, राजकुमार विश्वकर्मा शामिल है। पुलिस ने बताया कि सभी युवक बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन कर रहे थे। मौके से आवश्यक साक्ष्य जब्त कर आरोपियों को दाउदनगर थाना लाया गया, जहां प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...