लखीसराय, दिसम्बर 13 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। तेतरहाट पुलिस ने गुरुवार की संध्या गुप्त सूचना पर मलिया मोड़ से शराब पीकर हो हल्ला कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बांका जिले के रजौन मंझौली थाना अंतर्गत नयाडीह गांव निवासी मैनेजर यादव के पुत्र गुड्डू यादव तेतरहाट थाना क्षेत्र के रूप में किया गया है। थाना अध्यक्ष इलू उपाध्याय ने बताई की गुप्त सूचना मिली कि मलिया मोड़ के पास एक व्यक्ति शराब पीकर हो हल्ला कर रहा है। सूचना पर संध्या गस्ती में निकले एसआई सूर्य नारायण यादव ने पुलिस बल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसका मेडिकल जांच करवाने पर डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि किया है। जिसे कागजी प्रक्रिया करने के बाद बंदी शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई हेतु न्याया...