पौड़ी, मई 5 -- पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ ऑपरेशन के तहत चालानी कार्रवाई की गई। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर कोटद्वार में 10, श्रीनगर व लक्ष्मणझूला-में छह- छह व महिला थाना श्रीनगर ने चार लोगों गिरफ्तार किया गया। बताया साथ ही उनका चालान भी किया गया। एसएसपी ने बताया कि सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों व पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग करने व गंदगी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...