सोनभद्र, जनवरी 8 -- शक्तिनगर । हिंदुस्तान संवाद बीना पुलिस ने आपस में विवाद करने वाले दोनों पक्षों के कुल आठ लोगों का शांति भंग मे चालान कर दिया। बीना चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि प्रथम पक्ष बीना क्षेत्र के बांसी गांव निवासी लोरिक यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार,अरविंद कुमार,और सुनील कुमार व दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र शुक्ला, अंश,संजय शुक्ला, गौरव शुक्ला व अभय शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया। कड़ी हिदायत दी है कि दोबारा विवाद किया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...