सीतापुर, जुलाई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। साथ बैठकर शराब पी, इसके बाद पानी पीने को लेकर विवाद हो गया। इसी मामले में साथियों ने ही ईंट से कूचकर हत्या कर दी। अटरिया के जजौर में हत्या की घटना का खुलासा पुलिस ने 28 दिन बाद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार को एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि साक्ष्यों के आधार पर ईस्वरदीन गौतम की हत्या में लिप्त सर्वोत्तम सिंह उर्फ गुज्जु पुत्र त्रिभुवन सिंह व राहुल दीक्षित उर्फ छोटे पुत्र रामभजन दीक्षित निवासी ग्राम जजौर को ग्राम मुराऊखेड़ा कट के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 21 जून की रात दोनों आरोपी ट्यूबेल पर गये थे। वहां ईश्वरदीन के साथ शराब पी।...