हाजीपुर, जून 30 -- पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर थाना की पुलिस ने शराब पीकर देर रात हंगामा करने पर डायल 112 की पुलिस के साथ बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह शराब पीकर नशे में हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रमौली गांव निवासी स्व.राम सागर सिंह के पुत्र विजय कुमार एवं अजय कुमार के रूप में किया गया। मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...