अररिया, नवम्बर 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने बुधवार की शाम लाल बाबा चौक लक्ष्मीपुर में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। थानेदार रोहित कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर बताये गए जगह पर पहुंचा तो देखा कि एक युवक हंगामा कर रहा है। युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल कराने पर शराब पीने की पुष्टि की गई। गिरफ्तार युवक सुबोध पासवान पिता परमानन्द पासवान लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या पांच का रहने वाला बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...