सीतामढ़ी, दिसम्बर 30 -- सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को शराब पीकर हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि नगर थाना परिसर के सामने नुनिया टोली निवासी बिरेंद्र महतो शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों ने उसे पकड़कर थाने लाया। वहीं, थाना क्षेत्र के दही-चूड़ा मोड़ के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे बाजपट्टी निवासी जयनारायण राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...