गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने और आम राहगीरों को परेशान करने वाले चार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस चौकी एमजी रोड और चकरपुर की टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल चार हुड़दंगबाजों को काबू किया। पुलिस टीमों ने एमजी रोड और चकरपुर गुरुग्राम से इन चारों व्यक्तियों को उस वक्त पकड़ा, जब वे शराब के नशे में सार्वजनिक शांति भंग कर रहे थे और राहगीरों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभय गुप्ता निवासी सरायण भतपुर रानी, जिला डोरिया, उत्तर प्रदेश, विशाल सिंह रावत निवासी प्रभातपुर अजमेर, राजस्थान, मोहमद हसरत निवासी जिला समस्तीपुर, बिहार, शोकसोय बासुमाता निवासी जिला जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। पुलिस ने ...