दरभंगा, जून 11 -- बहेड़ी। स्थानीय पुलिस ने शराब पीकर हो हंगामा करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरपतार कर लिया। जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि पीटीसी नवीन कुमार सुमन के नेतृत्व में पुलिस गस्ती दल ने बहेड़ी बाजार स्थित महावीर चौक के निकट स्थानीय लोगों द्वारा पकड़कर रखे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार की। जिसकी पहचान अमता गांव के रामविलास दास के पुत्र दिनेश दास व राजेश दास के रुप में की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना परिसर लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से उसकी जांच की। जांच में दोनों के शरीर में अल्कोहल पाए जाने की पुष्टि हुई। इस संबंध में इन आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी ह...