अररिया, दिसम्बर 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को रविवार की शाम बलचंदा चौक के निकट से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थानेदार राहित कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान बचंदा चौक पर एक युवक हंगामा कर रहा था। लोगों की भीड़ लगी थी। युवक को पकड़ कर मेडिकल कराने पर शराब पीने की पुष्टि की गई। गिरफ्तार युवक मो मुश्ताज पिता मो युनूस बलचंदा वार्ड संख्या 6 का रहने वाला बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...