हाजीपुर, मई 4 -- राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर थाने की पुलिस ने रविवार को मलिकपुर पंचायत से शराब पीकर हंगामा मचा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया। राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मलिकपुर पंचायत में शराब पीकर एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है। एवं राहगीरों एवं गांव वालों के साथ गाली गलौज कर रहा है। सूचना के आधार पर पहुंचकर शराब पीकर हंगामा कर रहे मलिकपुर पंचायत निवासी लाला राय,पिता वशिष्ठ राय को गिरफ्तार किया। एवं थाने पर लाकर ब्रेथलाइजर मशीन से जांच उपरांत व्यक्ति को अल्कोहल सेवन करने की पुष्टि हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...