लखीसराय, जुलाई 14 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। थाने की पुलिस ने शनि वार की संध्या शराब के नशे में हल्ला कर रहे चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ चौक बाजार में जिला पलामू (झारखंड) थाना हुसैनाबाद साहरू टोला केवाल पर निवासी शंभू राम के पुत्र रमेश कुमार देवरी रोड टिकर पर निवासी जीतन भूइयां के पुत्र राजू भूइयां जिला औरंगाबाद थाना डिवरा मुरारपुर निवासी शिवनंदन भूइयां के पुत्र अखिलेश भूइयां एवं रामगढ़ चौक निवासी स्वर्गीय रामबाबू साव के पुत्र मुन्ना साव शराब के नशे में हो हल्ला कर रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय दुकानदारों ने रामगढ़ चौक थाने को दी। सूचना के आधार पर एस आई पंकज कुमार सिंह के द्वारा कार्रवाई करते हुए शराबी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाया गया। जहां मेडिकल जांच में डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि किया है...